UP Private Tubewell Connection Yojana in Hindi ~ उत्तर प्रदेश प्राइवेट टयूबवेल कनेक्शन योजना क्या है जानिए |UP Private Tubewell Connection List 2022 | टयूबवेल कनेक्शन में कितना खर्चा आता है |Private Tubewell Connection Yojana in Hindi | टयूबवेल कनेक्शन कैसे ले | UP Private Tubewell Connection Scheme 2022 | टयूबवेल कनेक्शन इन उत्तर प्रदेश 2022 | Connection Tubewell in UP | टयूबवेल बिजली कनेक्शन 2022
Private Tubewell Connection Yojana 2022:- प्यारे दोस्तो आज तो यह बात जानते है की केन्द्र सरकार (central Government) और राज्य सरकार (State Government) दोनो ही किसानों को कई प्रकार की मदद देने के लिए अनेक प्रकार की सरकारी योजनाए लेकर आते है। और इन सभी योजनाओं के माध्यम से कृषकों को आर्थिक मदद (Financial Help) के अलावा अन्य कई लाभ देती है। ताकी किसी भी किसान भाई को किसी तरह की पेरशानीयों का सामना नहीं करना पड़े। ऐसी ही उत्तर प्रदेश राज्य सरकार भी किसानों के लिए एक नई योजना लेकर आया है। जिसका नाम है प्राइवेट टयूबवेल कनेक्शन योजना (UP Private Tubewell Connection Yojana)
उत्तर प्रदेश सरकार इस स्कीम के माध्य से किसानों कि मदद आर्थिक रूप से मदद करेगी क्योंकि इस स्कीम के माध्यम से डीजल जैसे बहुत से खर्चे को खत्म करेगी। सभी के खेतों में टयूबवेल कनेक्शन (Tubewell Connection) लगाया जाएगा । यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो लेख के साथ अतं तक बने रहिए।
Table of Contents
Uttar Pradesh Private Tubewell Connection Yojana in Hindi

योजना का नाम | प्राइवेट टयूबवेल कनेक्शन योजना उत्तर प्रदेश |
किसने शुरू की | सीएम योगी आदित्य नाथ |
कब शुरू कि | वर्ष 2022 |
विभाग | पावर कारपोरेशन लिमिटेड यूपी सरकार |
उद्देश्य | प्राइवेट टयूबवेल कनेक्शन करवाना |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.upenergy.in/ |
प्राइवेट टयूबवेल कनेक्शन योजना क्या है
उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों के लिए सरकार वर्ष 2022 में एक नई पहल लेकर आई अब उनको अपने खेतों में पानी इंजन से देने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि सरकार उनको प्रावेट टयूबवेल कनेक्शन योजना के जरिए किसानों को टयूबवेल लगवाने के लिए आर्थिक मदद दे रही है। जिससे आप अपने खेतों में डीजल के इंजन की बजाय टयूबवेल कनेक्शन का लगवा सकते है। ताकी सभी किसान भाई अपने खेतों में पानी कि सिंचाई अच्छे से कर सके और अपनी फसल की पैदावार अच्छी करे। जिससे सभी किसान भाईयों की आय में वृद्धि के साथ-साथ कृषि को बढ़ा मिलेगा।
यूपी प्राइवेट टयूबवेल कनेक्शन योजना का उद्देश्य क्या है
खेती करने के लिए सबसे जरूरी पानी होता है क्योंकि पानी के बिनी जीवन भी नहीं है। और किसान अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए कई प्रकार की परेशानियों का सामना करते है। क्योंकि अधिकतर किसान आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण समय में खेत पर सिंचाई नहीं कर पाते है जिस कारण उनकी फसल सूख जाती है। उसके कई कारण है जैसे समय पर खाद्य नहीं लाना, सिंचाई के लिए डीजल लाना आदि। सरकार किसानों कि ऐसी समस्याओं को देखते हुए प्राईवेट टयूबवेल कनेक्शन योजना (UP Tubewell Connection Yojana) को शुरू किया है। इस योजना के तहत राज्य के किसाने के खेतों में पानी पहुचाना है ताकी अपने फसलों को समय पर सिंचाई देकर अच्छी पैदावार कर सके। इस योजना को शुरू करने के बाद कृषक सरकार से सीधे जुड़ रहेगे और उनको किसी और के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

- राज किसान साथी पोर्टल रजिट्रेशन 2022
- बिहार टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी क्या है जानिए
- नरेगा जॉब कार्ड सूची 2022 में नाम कैसे चेक करे
- इन्दिरा गॉंधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्या जानिये
- उत्तरप्रदेश विधवा पेशंन योजना सूची 2022 कैसे देखें
UP Private Tubewell Connection Yojana का लाभ
- प्राइवेट टयूबवेल योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी कृषक ही ले सकते है।
- इस योजना के जरिए अब किसानों की खेती में समय पर सिंचाई होगी।
- प्राइवेट टयूबवेल योजना काे शुरू करने के बाद किसानों की आय में दोगुनी वृद्धि होगी।
- डीजल जैसे किमती वस्तु नहीं लाने पड़गे और फ्री में समय पर सिंचाई होगी जिससे किसान को फायदा होगा।
- उसकी फसल में पिछले वर्ष की अपेक्षा अच्छी पैदावार होगी।
- राज्य में अब किसाना डीजल के टयूबवेल कि जगह पर प्राइवेट टयूबवेल कनेक्शन करके सिंचाई कर सकते है।
प्राईवेट टयूबवेल कनेक्शन योजना के जरूरी दस्तावेज
यदि आप यूपी राज्य के किसान है और सरकार द्वारा शुरू कि गई प्राइवेट टयूबवेल कनेक्शन योजना का लाभ लेकर कनेक्शन करवाना चाहते है। तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। जो की निम्नलिखित है-
- आधार कार्ड
- स्थाई प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- बैंक खाता
- मोबाइल नबंर
- पासपोर्ट साइज का फोटो
यूपी प्राइवेट टयूबवेल कनेक्शन योजना में आवेदन कैसे करें (Private Tubewell Connection Yojana Apply Online)
- यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू कि गई प्राइवेट टयूबवेल योजना के तहत अपने खेतों में प्राइवेट टयूबवेल कनेक्शन लगवाना चाहते है। तो उसके लिए आपको योजना कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सम्मुख वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा आपको इसे थोडा सा नीचे की ओर स्क्रॉल करना है।
- आपको यहा पर Apply for New Electricity Connection for Private Tubewell का ऑब्शन दिखाई देगा। जैसा की नीचे इमेज में दिखाया हुआ है-

- जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक ओर नया पेज खुलकर आएगा।
- यहा पर आपको Online application for new electricity connection for private tube well के ऑब्शन पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे दिखाया है-

- जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है तो दुबारा आपके सामने एक ओर नया पेज खुलकर आएगा।
- इस पेज पर आपको For New Registration Click Here के ऑब्शन पर क्ल्कि करना है।
- उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का नया पेज खुलकर आएगा-

- इस पेज में आपको मागी गई जो भी जानकारी जैसे- अपना नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आर्डडी, मोबाइल नबंर व कैप्चा कोड भरकर नीचे Register के ऑब्शन पर क्लिक करना है।
- इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आप यूपी प्राइवेट टयूबवेल कनेक्शन योजना में पंजीकृत हो जाएगे। कुछ समय बाद आपको इस योजना का लाभ मिल जाएगा।
यह भी अवश्य जाने
- उत्तर प्रदेश विकलांग पेशंन योजना
- राजस्थान तारबंदी योजना क्या है
- प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है
- समर्थ योजना क्या है आवेदन कैसे करें
दोस्तो आज के इस लेख में आपको यूपी प्राइवेट टयूबवेल कनेक्शन योजना (Private Tubewell Connection Yojana in Hindi) के बारें में जानकारी दी है। जो की न्यूज व ऑफिशियल वेबसाइट के आधार पर लिखा है। जानकारी अच्छी लगी तो लाईक अवश्य करें।
Pingback: उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022- Mukhyamantri Swarojgar Yojana
Pingback: UP Shishu Hitlabh Yojana Kya Hai ~ शिशु हितलाभ योजना उत्तर प्रदेश 2022