यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना 2022 ~ UP Dihadi Majdoor Bharan Poshan Bhatta Yojana Online Apply | यूपी मजदूर भत्ता योजना 2022 । UP Majdoor Bharan Poshan Bhatta Yojana | यूपी दिहाड़ी मजदूर योजना आवेदन कैसे करे | UP Dihadi Majdoor Bharan Poshan Yojana 2022 | उत्तर प्रदेश मजदूर योजना क्या है | UP Bharan Poshan Yojana in Hindi | मुख्यमंत्री मजदूर भत्ता योजना 2022
आपको बता दे कोराना जैसी खतरनाक महामारी के चलते देश के लगभग सभी राज्यों की अर्थव्यवस्था पर इसका खराब असर पड़ा है हालांकि सरकार द्वारा इसे काफी हद तक सभांला भी गया है इसके चलते सबसे ज्यादा मुसीबत्त का सामना दिहाड़ी मजदूरी कमाने वाले श्रमिक मजदूरों पर पड़ा है। इसके चलते राज्य के श्रमिकों को फायदा पहुचाने के उद्देश्य से यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश के मजदूर व श्रमिक जैसे रिक्शा चालक, रेहड़ी वाला, खोमचे वाला, फेरी वाला आदि कार्य करने वाले व्यक्तियों को भरण व पोषण हेतु कुछ सहायता राशि प्रदान प्रदान करी जाती है। यूपी के उन सभी पंजीकृत मजदूरों को सरकार के द्वारा 1-1 हजार रूपये की दो किस्त भरण पोषण के लिए दी जाती है।
अगर आप भी यूपी निवासी है और एक श्रमिक है तो आप इस योजना के तहत सहायता राशि अर्थात् भरण पोषण भत्ता का लाभ ले सकते है।अगर आप इसके बारे में ओर ज्यादा जानना चाहते है तो आप UP Dihadi Majdoor Bharan Poshan Bhatta Yojana से जुड़े इस लेख को पूरा जरूर पढे़।
UP Dihadi Majdoor Bharan Poshan Bhatta Yojana
इस योजना की शुरूआत प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा मार्च 2020 में करी गई थी इस योजना को चालू करने का सरकार का उद्देश्य प्रदेश के मजदूर भाइयों की मदद करना है जिसके तहत यूपी के दिहाड़ी मजदूरी करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत यूपी सरकार द्वारा राज्य के गरीब व कमजोर वर्गो के मजदूरों को 1000 रूपये का भरण पोषणा भता का लाभ दिया जाता है अगर आप यूपी के निवासी है तो इस भरण पोषण भत्ते का लाभ लेने के लिए आपको UP Dihadi Majdoor Bharan Poshan Bhatta Yojana में अपना आवेदन करना होगा तभी आपको इसका लाभ मिल पाएगा। यह भत्ता राज्य के उन श्रमिकों को दिया जाएगा जो असंगठित क्षेत्र में काम करते है।

UP Dihadi Bharan Poshan Yojana Overview
योजना का नाम | यूपी मजदूर भत्ता योजना |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने |
कब शुरू की | 21 मई 2020 |
उदेश्य | प्रदेश की मजदूरो को भरण पोषण भत्ता राशि देना |
लाभार्थी | यूपी राज्य के मजदूर |
ऑफिशियल वेबसाइट | http://uplabour.gov.in/ |
यूपी दिहाड़ी मजदूर भरण पोषण भत्ता योजना का उदेश्य
UP Bharan Poshan Bhatta Yojana योजना का मुख्य उदेश्य राज्य के उन सभी मजदूरों को लाभ देना है जो अपनी आजीविका मजदूरी करके चलाते है। और लॉकडाउन के कारण उनका रोजगार छिन गया है तथा वो मजदूर जो इतना ही कमा पाते है जिससे वो रोजाना अपने परिवार का भरण पोषण करते है। प्रदेश के ऐसे श्रमिको की दुर्वव्यवस्था को देखते हुए राज्य सरकार मजदूरो के कल्याण के लिए यह योजना लाई है। और सबसे अच्छी बात यह है की यह लाभ राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकांउट में ट्रांसफर की जाती है। यूपी सरकार ने योजना के लिए 4000/- करोड़ रूपये का बजट पास किया है। यदि आप इस योजना की पात्रताए , लाभ व विशेषताए जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहे।
यूपी भरण पोषण भत्ता योजना की पात्रता
UP Bharan Poshan Bhatta Yojana का लाभ किन लोगों को मिलेगा इसके लिए आपको नीचे दी पात्रता को पूरा करना होगा-
- यह योजना यूपी सरकार द्वारा शुरू की गई है।
- इसलिए केवल यूपी के श्रमिक इस योजना का लाभ ले सकते है।
- श्रमिक भरण पोषण भत्ता स्कीम में आवेदन करने वाले श्रमिक उत्तरप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास श्रम विभाग/नगर विकास/ग्राम सभा के पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
यूपी श्रमिक भरण पोषण भत्ता योजना का फॉर्म कैसे भरे?
इस योजना में आपको आवेदन करने के लिए इसका आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबंधित विभाग के दफ्तर मे जाकर यूपी श्रमिक भरण पोषण भत्ता योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा। फिर आपको उस एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर उसके साथ दस्तावेजो को सलग्ंन कर ऑफिस में जमा करवाना है इस तरह से आप इस योजना मे अपना पंजीकरण कर सकते है। अब बात आती है कि यदि आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहे तो उसके लिए क्या प्रोसेस रहेगा तो नीचे इसके बारे में हमने विस्तार से बताया है।
यूपी श्रमिक भरण पोषण भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन 2022
UP Shramik Bharan Poshan Bhatta Yojana Online Apply करने के लिए श्रमिक को कुछ चरण पूरे करने होग इसके लिए नीचे हमने आपको विस्तार से बताया है।
- सबसे पहले आपको लेबर डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- तो आपके सामने इस प्रकार का होम पेज खुल जाएगा।

- इस पेज को आप नीचे की ओर स्क्रॉल करोगे तो आपको यहा पर Online Registration and Renewal का ऑप्शन दिखाई देगा।
- जैसा कि आपको इस नीचे दी गइ फोटो में भी दिख रहा होगा।

- इस ऑप्शन पर आपको क्ल्कि कर देना है।
- जिसके बाद आपके सामने एक ओर पेज खुलकर आएगा।
- इस पेज पर आपको अपने आर्डडी पासवर्ड डालकर रजिस्टर हेयर के बटन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सम्मुख एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जो कि इस तरह का होगा।

- आपको इसमें मागी गई जानकारी को जैसे कि आपका नाम, पता, आईडी मोबाइल नंबर, वेरिफाई कोड भरने होगे।
- जानकारी भने के बाद अपको Register के बटन पर क्ल्कि कर देना है ।
- जिसके बाद आपका यूपी मजदूर भरण पोषण भत्ता योजना के तहत नाम पंजीकृत हो जाएगा।
- इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आप आवेदन फॉर्म भर सकते है।
नोट:- दोस्तो आज के इस आर्टिकल की मदद से हमने आपको यूपी दिहाड़ी मजदूर भरण पोषण भत्ता योजना UP Dihadi Majdoor Bharan Poshan Bhatta Yojana के बारें में जानकारी बताई है। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो कमंट करके जरूर पूछे।