Advertisement

Swadesh Bazzar Portal – सरकार ने शुरू किया स्‍वदेश बाजार पोर्टल – जाने किस तरह से खरीदे ओर बेचे सामान

Advertisement

swadesh bazzar online portal, स्‍वदेश बाजार पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन कैसे करे, स्‍वदेश बाजार पोर्टल क्‍या है, How to register on Swadesh Bazar Portal in Hindi

swadesh bazzar online portal 2021 जैसा कि दोस्‍तो आप सभी जानते ही है कि हमारा देश धीरे-धीरे विदेशी उत्‍पादों को छोडकर स्‍वदेश निर्मित उत्‍पादो को अपनाने की ओर बढ रहा है। इसी कडी में देश के उत्‍पादो को बाजार प्रदान करने के लिए केन्‍द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल – स्‍वदेश बाजार पोर्टल (Swadesh Bazar Online Portal) की शुरूआत की गई है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हाल में लॉन्‍च ‘स्‍वदेश बाजार पोर्टल’ की विस्‍तृत जानकारी देने जा रहे है। इसलिए आर्टिकल को अन्‍त तक जरूर पढे।

Advertisement

स्‍वदेश बाजार ऑनलाइन पोर्टल क्‍या है?

स्‍वदेश बाजार पोर्टल (Swadesh Online Shopping Portal), अमेजन शॉपिंग वेबसाइट की तरह एक ऑनलाइन पोर्टल है। इस पोर्टल का निर्माण हमारे देश मे बनने वाले उत्‍पादों को बाजार मुहैया करवाने की लिए की किया गया है। ऐसे में यह पोर्टल आने वाले समय में अमेजन जैसे शा‍ॅपिंग वेबसाइटस को सीधी टक्‍कर दे सकता है। बता दे, हमारे देश में अच्‍छा एवं गुणवतापूर्ण उत्‍पाद बनाने वाले लोगो की कमी नही है लेकिन इन उत्‍पादो के लिए बाजार की कमी है। ऐसे में स्‍वदेश बाजार पोर्टल देश में निर्मित क्‍वालिटी उत्‍पादो को एक बेहतर बाजार प्रदान करेंगा।

Swadesh Bazzar Portal लॉन्‍च करने का उददेश्‍य

स्‍वदेश बाजार पोर्टल (Swadesh Bazar Portal) को लॉन्‍च करने का उददेश्‍य हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्राे में बनने वाले प्रोडक्‍टस को बाजार उपलब्‍ध कराना है। बता दे, ग्रामीण क्षेत्रो के ये प्रोडक्‍टस जब किसी ग्राहक तक आते है तो उसमे अनेक लोगो का मुनाफा जुडने के बाद उस प्रोडक्‍ट की कीमत बहुत बढ जाती है। जिसके फलस्‍वरूप आम ग्राहक इन उत्‍पाद को खरीद नही पाते है। ऐसे में ऑनलाइन पोर्टल के लॉन्‍च होने से जहा एक ओर ग्रामीण उत्‍पादो के लिए एक बाजार मिलेगा वही दूसरी ओर आम ग्राहक भी इन क्‍वालिटी उत्‍पादो को वाजिब रेट पर खरीद सकेंगे।

स्‍वदेश बाजार पोर्टल के फायदे

  • इस पोर्टल के लॉन्‍च होने से देश के निर्मित उत्‍पादो को एक बेहतर ऑनलाइन बाजार उपलब्‍ध होगा।
  • स्‍वदेश पोर्टल पर ग्राहकों को उचित दामो पर बेहतर एवं गुणवतापूर्ण प्राेडक्‍टस मिल सकेंगे।
  • देश में क्‍वालिटी प्रोडक्‍टस बनाने वाले अनेक महिला स्‍वंय सहायता समूहों को अपने उत्‍पादो के लिए बाजार उपलब्‍ध होगा।
  • पोर्टल पर अपने उत्‍पादो को बेचने के लिए भी रजिस्‍ट्रेशन की सुविधा प्रदान की गई है।
  • बता दे, यदि कोई ग्राहक पोर्टल के जरिए 1 हजार रू से अधिक की शॉपिंग करता है तो उस पर शिपिंग चार्ज मुक्‍त (Free) है।
  • इस पोर्टल के जरिए आत्‍मनिर्भर भारत की परिकल्‍पना – आयात की तुलना में अधिक निर्यात करना, को मजबूती मिलेगी।

स्‍वदेश बाजार पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन कैसे करे?

बता दे, स्‍वदेश बाजार पोर्टल से सामान/उत्‍पाद खरीदने के लिए आपको रजिस्‍ट्रेशन करके अपना अकांउट बनाना होगा। Swadesh Bazzar Portal पर रजिस्‍ट्रेशन की जो प्रकिया है वो बेहद आसान है जो कि इस प्रकार है:

Advertisement
  • रजिस्‍ट्रेशन के लिए सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल या कम्‍प्‍यूटर में स्‍वदेश बाजार ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा।
  • पोर्टल ओपन होने के बाद आपको होम पेज पर सबसे दायी ओर लॉग-इन के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इस पेज पर आपको ‘साइन अप’ (Sign UP) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज पर आपको अपनी ईमेल आईडी भरकर ‘रजिस्‍टर‘ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपने जो ईमेल आईडी दर्ज की है उस पर आपको यूजर नेम एवं पासवर्ड भेज दिया जाएगा। जिसकी मदद से आप लॉग-इन कर पाएंगे।
  • इस तरह से आप स्‍वदेश बाजार ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करके अपना नया अकांउट बना सकते है।
  • अकांउट में लॉगइन करने के बाद आपके सामने इस तरह का डेशबोर्ड आ जाएगा।
  • इस डेशबोर्ड में दिए गए ऑपशन के जरिए आप अपने अकांउट काे सेटअप बिलिंग एड्रेस, शिपिंग एड्रेस, अपना नाम दर्ज कर पाएंगे।
Swadesh Bazar Portal Registration Process

पोर्टल पर अपना उत्‍पाद कैसे बेचे?

बता दे, स्‍वदेश पोर्टल पर अपना उत्‍पाद / प्रोडक्‍ट को बेचने के लिए आपको पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको Swadesh Bazzar Portal पर आना होगा।

  • पोर्टल पर आने के बाद होम पेज पर मेन्‍यू बार में आपको हाउ टू सेल (How to Sell) के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस विकल्‍प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है।
  • अब यहा पर पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, कपंनी का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नबंर एवं मैसेज भरकर सबमिट करना होगा।
How to sell Products on Swadesh Bazar Portal

स्‍वदेश बाजार पोर्टल पर शॉपिंग कैसे करे?

दोस्‍तो आज के डिजिटल एवं तकनीक के दौर में अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है जो कि बेहद आसान है। ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए सबसे जरूरी है कि जिस पोर्टल से आप कुछ खरीदना चाह रहे है उस पर आपका अकांउट होना चाहिए। यदि आप स्‍वदेश बाजार पोर्टल पर कुछ खरीदना चाहते है तो उपर दिए तरीके से आप अपना अकांउट बना ले।

  • अकांउट बनाने के बाद पोर्टल पर शॉपिंग के लिए सबसे पहले आपको अपने यूजर नेम एवं पासवर्ड की मदद से लॉगइन करना होगा।
  • अब होम पेज पर आपके सामने सभी तरह के प्रोडक्‍टस की केटेगरी वाइस लिस्‍ट दिख जाएगाी।
  • यहा पर आपको अपनी पसंद का प्रोडक्‍ट सिलेक्‍ट करके उसे ‘एड टू कार्ट’ करना होगा।
  • इसके बाद आपको कन्‍टीन्‍यू शॉपिंग पर क्लिक करके पेंमेट करने के बाद ऑर्डर प्‍लेस कर पाएंगे।

नोट:– दोस्‍तो आज के इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको स्‍वदेश बाजार पोर्टल (Swadesh Bazzar Online Portal) के बारे में जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। यदि स्‍वदेश बाजार पोर्टल से जुडा कोई प्रश्‍न आपके मन में है तो आप नीचे कमेंट बॉक्‍स में भी पूछ सकते है। क्‍योकि आपके कमेंट हमारे लिए बहुत महत्‍वपूर्ण होते है। इसके अलावा हमारा आपको सुझाव है कि आर्टिकल के साथ-साथ आप पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी विस्‍तार से जरूर पढे।

Advertisement

Swadesh Bazzar Portal FAQ:

Q: स्‍वदेश बाजर पोर्टल क्‍या है ?
Ans: भारत में निर्मित उत्‍पादो की खरीद, बिक्री एव उपभोग बढाने के लिए भारत सरकार द्वारा एक पोर्टल – स्‍वदेश बाजार पोर्टल को लॉान्‍च किया गया है। पोर्टल पर जाकर ग्राहक स्‍वदेश निर्मित गुणवतापूर्ण प्रोडक्‍स खरीद सकते है। इसके अलावा पोर्टल भारत निर्मित उत्‍पादों को ऑनलाइन बेचने की सुविधा भी उपलब्‍ध कराता है।

Q: स्‍वदेश बाजार पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट क्‍या है?
Ans: Swadesh Bazzar Portal की ऑफिशियल वेबसाइट theswadeshbazzar.com है।

Q: क्‍या स्‍वदेश बाजार पोर्टल पर ऑनलाइन सामान बेचने की सुविधा है?
Ans: जी हां, इस पोर्टल पर पंजीकरण करके ऑनलाइन सामान बेचा जा सकता है।

Q: Swadesh Bazzar Portal पर रजिस्‍ट्रेशन कैसे करे?
Ans: स्‍वदेश बाजार पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में बताई गई है आप वहा से पूरी प्रक्रिया स्‍टेप बाय स्‍टेप पढ कर रजिस्‍ट्रेशन सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *