प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है, PM Vaya Vandana Yojana in Hindi, पीएम वय वंदना योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, Pm Vaya Vandana Yojana LIC, पीएम वय वंदना योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे, PM Vaya Vandana Yojana Calculator, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करने, PM Vaya Vandana Yojana Interest Rate in , LIC’s Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana
वैसे तो सरकार के द्वारा कई तरह की पेशंन योजनाओं को चलाया जा रहा है परन्तु आज के इस लेख में हम आपके लिए एक बहुत ही खास योजना की जानकारी लाये है जो कि मुख्य रूप से सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। क्योकि हर कोई चाहता है कि जो पैसा हम कही पर निवेश कर रहे है वो पूरी तरह से सुरक्षित रहे। ऐसे में हम बात कर रहे है केन्द्र सरकार द्वारा वृद्धजनों के लिए आरंभ की गई प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की. PM Vaya Vandana Yojana वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेशंन योजना है जिसकी शुरूआत सरकार द्वारा 4 मई 2017 को करी गई थी। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर वरिष्ठ नागरिक ₹ 1000 से लेकर ₹ 9250 तक की मासिक पेशंन का लाभ ले सकते है।
अगर आप सरकार की इस पेशंन योजना का लाभ लेने की सोच रहे है तो आप इसमें ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरह से रजिस्ट्रेशन कर इससे जुड़ सकते है। अगर नहीं पता कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते है तो फिर इस लेख को बिल्कुल भी स्कीप ना करे।
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana in Hindi

PM वय वंदना पेशंन योजना देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक ऐसा पेशंन प्लान है जिसका सचांलन भारत सरकार की बीमा कंपनी LIC के द्वारा किया जा रहा है। इस योजना को सीनियर सिटीजन नागरिकों को बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा प्रदाने करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है ताकि जो बूढ़े नागरिक है उन्हे बुढ़ापे में पेशंन का लाभ मिल सके। योजना के तहत नागरिकों को एक फिक्स रूपये निवेश करने होते है जिसके बाद उस निवेश की गई रकम पर लाभार्थी को 10 साल तक पेशंन दी जाती है। PM Vaya Vandana Yojana के तहत कम से कम 1,56,658 रूपये तथा अधिकतम 15,00,000 रूपये को निवेश कर आप पेशंन का लाभ ले सकते है। PMVVY योजना की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें आपके पास मासिक, तिमाही, छ:माही तथा वार्षिक अवधि के आधार पर पेशंन का विकल्प चुन सकते है।
आप चाहे तो आप हर महिने पेशंन ले या फिर 3 महीने में या 6 महीने या 1 साल में। आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपनी पेशंन को ले सकते है। तो चलिए बिना किसी देरी के आपको बतलाते है कि किस तरह से आप पीएम वय वंदना योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इसका लाभ उठा सकते है।
पीएम वय वदंन योजना दिसबंर अपडेट~PMVVY December Update
सबसे पहले बता दे कि ताजा अपडेट के अनुसार पीएम वय वदंना योजना के लिए आवेदन की तारीख 31 मार्च 2023 तक बढा दी गई है इससे पहले स्कीम के तहत 31 मार्च 2020 तक ही निवेश किया जा सकता था। वर्तमान में पीएम वय वदंना योजना (PM Vyay Vandana Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन भारतीय जीवन बीमा निगम की वेबसाइट www.licindia.in पर मांगे जा रहे है। ऐसे में आवेदन की पूरी विस्तृत प्रक्रिया भी आर्टिकल में नीचे दे दी गई है। इस लिए आर्टिकल को अन्त तक जरूर पढे।
पीएम वय वंदना योजना का उद्देश्य [pmvvy objectives]
प्रधानमंत्री वय वंदना पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जो कि देश के सीनियर सिटीजन को उनके बुढ़ापे के लिए सहायता प्रदान करती है इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले नागरिकों को पेशंन दी जाएगी। पेशंन का लाभ लेने के लिए आवदेक नागरिक को एक लपंसम अमाऊटं का निवेश कर पॉलिसी को खरीदना होता है जिसके बाद लाभार्थी को मासिक, छ:माही, तिमाही एवं वार्षिक आधार पर पेशंन दी जाती है। इस पेशंन की सहायता से नागरिकों को बुढ़ापे में आर्थिक सहायता मिलती है जिससे उससे किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होती है। इस तरह बुढ़ापे में नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा PM Vaya Vandna Yojana को तैयार करा गया है जिससे कि नागरिको को बुढ़ापे मे अपना जीवन जीने में किसी तरह की आर्थिक समस्या का सामना न करना पडे़।
पीएम वय वंदना योजना में कितना ब्याज दर मिलेगा?
इस योजन से जुड़ने के बाद लाभार्थी को कितनी ब्याज दर का लाभ दिया जाएगा इसके लिए आपको वार्षिक, 6 महिने, 3 महिने या फिर प्रतिमाह के आधार पर अलग-अलग इटंरेस्ट रेट का लाभ दिया जाएगा। PM Vaya Vandana Yojana के तहत वार्षिक पेशंन चुनने पर प्रत्येक वर्ष 76.60 %, छ:माही पेशंन ऑप्ट करने पर 75.20% ब्याज दर, त्रेमासिक पर 74.50% वार्षिक एवं मासिक पेशंन का विकल्प चुनने पर 74% Interest Rate का लाभ प्रदान किया जाता है।
PM Vaya Vandana Yojana में न्यूनतम तथा अधिकतम खरीद मूल्य कितना है?
पेशंन का मोड | न्यूनतम खरीद मूल्य (₹) | अधिकतम खरीद मूल्य (₹) |
मासिक | 1,62,162 | 15,00,000 |
त्रैमासिक | 1,61,074 | 14,89,933 |
छ:माही | 1,59,574 | 14,76,064 |
वार्षिक | 1,56,658 | 14,49,086 |
पीएम वय वंदना योजना में न्यूनतम व अधिकतम पेशंन
पेशंन का मोड | न्यूनतम पेशंन (₹) | अधिकतम पेशंन (₹) |
मासिक | 1,000 | 9,250 |
त्रैमासिक | 3,000 | 27,750 |
छ:माही | 6,000 | 55,500 |
वार्षिक | 12,000 | 1,11,000 |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लाभ क्या है
- यह योजना देश के वरिष्ठ लोगों के लिए चलाई गई है इसका लाभ केवल सीनियर सिटिजन ले सकते है।
- इस योजना के तहत एक वरिष्ठ व्यक्ति को 1000 रूपये-9250 रूपये की पेशंन का लाभ प्रदान किया जाता है।
- यह पेशंन की रकम लाभार्थी को 10 सालो तक दी जाती है।
- पीएम वय वदंना योजना के तहत नागरिक लोन ले सकते है यह लोन पॉलिसी खरीदने के 3 साल पश्चात् लोन ले सकते है।
- योजना के तहत आवेदक जितने पैसे का निवेश करते है उसका पैसे का अधिकमत 75% लोन लिया जा सकता है।
- स्वयं या जीवनसथी की गंभीर बीमारी आदि की स्थिति में आप योजना को बीच में छोड़ सकते है जिसके फलस्वरूप आपको निेवेश की गई धनराशि का 98 प्रतिशत लाैटा दिया जाता है।
- PM Vaya Vandana Yojana के तहत दी जाने वाली पेशंन निवेश करी गई धनराशि पर निर्भर करता है आप जितने पैसे निवेश करोगे उसके हिसाबब से आपको पेशंन मिलेगी।
Mode of Pension | Effective Pension Rate per annum for rs. 1000/- purchase price |
---|---|
Yearly | 76.60 p.a |
Half-Yearly | 75.20 p.a |
Quarterly | 74.50 p.a |
Monthly | 74.00 p.a |
PM Vaya Vandana Pensio Yojana के लिए जरूरी पात्रता क्या है
- केवल भारत के वरिष्ठ नागरिक इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- आवेदन करने के लिए सीनियर सिटीजन की उम्र कम-से-कम 60 साल होनी चाहिए। अधिकतम उम्र कितनी भी हो कोई दिक्कत नहीं है।
- इस योजना के तहत पात्रता रखने वाले नागरिक 31 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेश कर इसका लाभ ले सकते है।
- यानि कि अगर आप 31 मार्च के बाद इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते है आपको इस तारीख से पहले योजना से जुड़ना होगा।
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत आपको किसी भी मेडिकल एग्जामिनेशन की जरूरत नही होगी।
पीएम वय वंदना पेशंन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- पेन कार्ड
- पासपोर्ट आका का फोटो
- मोबाइल नबंर
प्रधानमंत्री व्यय वदंना योजना के लिए आवेदन कैसे करे
अगर आप इस योजना से जुडना चाह रहे है तो आपको इस योजना के तहत पॉलिसी को परचेज करना होगा इसके लिए आप नीचे दिए तरीके को फॉलों कर PM Vaya Vandana में Online Apply कर सकते है:-
- सबसे पहले किसी डिवाईस जैसे कम्प्यूटर आदि में LIC की वेबसाइट https://digisales.licindia.in को सर्च करे।
- इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेंज खुलेगा जैसा कि आप नीचे वाली फोटो में देख सकते है।
- यहा पर आपको इस योजना का पॉलिसी नबंर 856 दिखेगा।
- इसके नीचे आपको Buy Online का ऑप्शन दिख जाएगा आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- क्लिक करने के बाद आपके योजना से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी खुलेगी जिनको आपको पढ़ लेना है।
- इस जानकारी को पढने के बाद आपको Click To Buy Online पर क्लिक कर देना होगा।

- क्लिक करने के बाद आपके सामने कॉन्टेक्ट डिटेल फार्म ओपन हो जाएगा।
- फॉर्म में आपसे नाम, जन्म तिथि एवं Contact Details जैसे मोबाइल नबंर एवं ईमेल की जानकारी मांगी जाएगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद लास्ट में आपको घोषणा को सिलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करना है।

- अगले स्टेप में आपको अपनी एक्ससे आईडी की मदद से लॉगिन करना है।
- लॉगिन करन के लिए आपको Already Have Access Id पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अपनी एक्ससे आईडी व ओटीपी डालकर लॉगिन कर लेवे।
- लॉगिन होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- इस तरह से दोस्तों आप एलआईसी की पीएम वय वंदना योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑफलाइन आवेदन
- आप इस स्कीम में ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है बस आपको किसी नजदीकी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ब्राचं में जाना है।
- यहा पर किसी एलआईसी एजेंट या अधिकारी से Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Application Form लेना है।
- जिसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी सामान्य जानकारी विस्तार से भरनी है और जरूरी दस्तावेजों कि फोटो कॉफी लगा देनी है।
- जिसके बाद इस भरे हुए फॉर्म को उसी एलआईसी शाखा में जमा करा देना है।
- इस प्रकार से आप PM Vaya Vandana Scheme में जुड़कर निवेश करना है और 60 वर्ष पूर्ण होने के बाद अथवा बुढ़ापे में पेंशन राशि प्राप्त कर सकते है।
पीएम वय वदंना योजना~हेल्पलाइन नबंर
तो प्यारें दोस्तों आपने देखा कि कैसे आपको PM Vaya Vandana Yojana में अपना रजिस्ट्रेशन करना है जिससे कि आप इस योजना के तहत दी जाने वाली गारंटी शुदा पेेंशन का लाभ ले सके। अगर आपके मन में इस योजना को लेकर किसी तरह का कोई सवाल है तो आप सबंधित विभाग द्वारा जारी PM Vaya Vandana Helpline Number पर पूछ सकते है इसके लिए आपको सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से लेकर 5:30 बजे के बीच में कॉल करना होगा।
- PMVVY Helpline Number: 022-67819281, 022-67819290
- Email Id: [email protected]
आज के इस लेख में हमने आपको प्रधानमंत्री वय वदंना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) की जानकारी हिंदी में देने की कोशीश की है हो सकता है अभी भी आपके मन में इस योजना को लेकर कोई प्रश्न हो। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में उसे अवश्य टाईप करे जिससे कि हम आपको उसका उत्तर दे पाये। इसके अलावा यदि आपको यह लेख उपयोगी लगा हो तो इसे दूसरे लोगों मे भी शेयर करे जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़कर इसका लाभ ले पाये।
Pingback: National Saving Certificate Scheme 2022 - राष्ट्रीय बचत पत्र योजना ब्याज दर