Advertisement

Maha Sharad Portal – महाराष्‍ट्र महा शरद पोर्टल क्‍या है | ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कैसे करे

Advertisement

प्‍यारे दोस्‍तो जैसा कि आप सभी जानते है कि सरकार द्वारा दिव्‍यांग लोगो की मदद के लिए अनेक तरह की योजनाए चलाई जाती है। इन सभी योजनाओ व अभियानो की मदद से दिव्‍यांगजनो को सहायता व आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जाती है। ऐसे में आज के आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है महाराष्‍ट्र राज्‍य सरकार द्वारा शुरू किए गए “महा शरद पोर्टल” के बारे में। Maha Sharad Portal राज्‍य के विकलांग लोगो को सहायता का अवसर प्रदान करने हेतु शुरू किया गया है जिस पर राज्‍य के सभी दिव्‍यागं / विकलांग व्‍यक्ति सीधे सरकारी मंच के जरिए आवेदन करके लाभ प्राप्‍त कर सकते है।

महा शरद पोर्टल क्‍या है?

महाराष्‍ट्र सरकार द्वारा लॉन्‍च महा शरद पोर्टल (Maha Sharad Portal) पर राज्‍य के सभी विकलांग व्‍यक्ति आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते है। यह पोर्टल दिव्‍यांगजनो, गैंर सरकारी सगंठनो, सामाजिक कार्य-कर्ताओ और दान करने वालो को एक ही छत के नीचे लाने का प्रयास करता है। मतलब कि दोस्‍तो जहा एक ओर दिव्‍यांगजन अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है वही दूसरी तरफ दान देने की इच्‍छा रखने वाले लोग भी डोनर के रूप में पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन कर सकते है। बता दे कि जो भी डोनर पोर्टल के जरिए इन जरूरतमदों की मदद हेतु दान करना चाहते है वो देश के किसी भी हिस्‍से से पोर्टल पर अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकते है।

Advertisement

दोस्‍तो महा शरद (महाराष्‍ट्र सिस्‍टम फॉर हेल्‍थ एडं रिहेबीलिटेशन असिसटेंस ऑफ दिव्‍यांग) पोर्टल पर दिव्‍यांगजन एवं डोनर अपना पंजीकरण कैसे करे, इसकी पूरी प्रक्रिया विस्‍तार से आगे आर्टिकल में दी जा रही है। पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करने में आपको कोई समस्‍या न आए इसके लिए आर्टिकल को ध्‍यानपूर्वक अन्‍त तक जरूर पढे।

Maharashtra Mahasharad Portal की विशेषताए

  • राज्‍य सरकार द्वारा शुरू महा शरद पोर्टल पर दिव्‍यांग जन अपना रजिस्‍ट्रेशन करके अपनी विकलांगता के प्रकार के हिसाब से जरूरी लाभ ले सकेंगे।
  • देश के जो भी डोनर / देणदारी पोर्टल के माध्‍यम से इन जरूरतमदों की मदद करना चाहते है वो भी इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते है।
  • महाशरद पोर्टल के जरिए महाराष्‍ट्र दिव्‍यांग वित्‍त और सामाजिक न्‍याय व विशेश सहायता विभाग की योजनाओ के बारे में जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
  • पोर्टल की मदद से अब राज्‍य के दिव्‍यांगजनो / विकलांगो की स्थिति एवं उनकी जरूरतो को समझने का प्रयास किया जाएगा।

आवश्‍यक दस्‍तावेज व पात्रता

जैसा कि आप जानते है कि महाशरद पोर्टल (Maha Sharad Portal) की शुरूआत महाराष्‍ट्र सरकार द्वारा की गई है ऐसे में इस पोर्टल के जरिए लाभ केवल राज्‍य के दिव्‍यांगजन लाभार्थीयो को ही प्रदान किया जाएगा। एवं आवेदन कर्ता महाराष्‍ट्र का मूल निवासी होना जरूरी है तभी इस पोर्टल का लाभ लिया जा सकता है। अगर बात करे कि क्‍या-क्‍या दस्‍तावेज चाहिए तो उसके लिए नीचे दिए बिन्‍दुओ को पढे।

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अपंगता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नबंर
  • पासपोर्ट फाेटो आदि।

महाशरद पोर्टल पर विकलांग / दिव्‍यांगजन पंजीकरण

Disability/ PwD Person Registration on Maha Sharad Portal: जो भी दिव्‍यांग जन / विकलांग व्‍यक्ति अपनी जरूरतो की पूर्ति एवं सुविधाओ का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना चाहते है उनके लिए पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया नीचे प्रदान की जा रही है जिसे पढकर आप आसानी से महाशरद पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकेंगे।

Advertisement
  • पोर्टल पर खुद को रजिस्‍टर करने के लिए सबसे पहले अधिकारीक महा शरद पोर्टल https://mahasharad.in पर विजिट करे।
  • जब आप उपर प्रदान की गई लिंक पर जाएंगे तो आपके सामने इस तरह से अधिकारीक वेबसाइट खुल जाएगी।
  • दिव्‍यांगजन पंजीकरण हेतु अब आपको मेन्‍यू बार में दिव्‍यांग के लिंक पर जाना होगा।
  • फिर आपकी स्‍क्रीन पर दिव्‍यांग जन पंजीकरण फॉर्म / दिव्यांग नोंदणी फॉर्म ओपन हो जाएगा। जैसा कि नीचे भी देख सकते है।
  • अब आपको दिव्‍यांग रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारीया जैसे नाम, जेडंर, पता, आधार नबंर, मोबाइल नबंर व अन्‍य विवरण सावधानीपूर्वक भरने होगी।
Divyang-Registration-Form-Maha-Sharad-Portal
  • डिसऐबिलिटी इनफॉरमेशन एवं अन्‍य विवरण दर्ज करने के बाद आपको विकलांगता सर्टिफिकेट अपलोड करके सबसे अन्‍त में रजिस्‍टर के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा करना होगा।
  • इस तरह से आप महा शरद पोर्टल पर दिव्‍यांगजन हेतु रजिस्‍ट्रेशन (Register as Divyang) कर सकेंगे।

Maha Sharad Portal पर डोनर / देणगीदार पंजीकरण

Maha Sharad Portal Registration Process as Donor: अगर आप एक दाता / डोनर के रूप में महा शरद पोर्टल पर अपना रजिस्‍ट्रेशन करना चाहते है तो आपके नीचे बताए चरणाे को ध्‍यान से पढना है। जो कि इस प्रकार है-

  • ऑफिशियल महाशरद पोर्टल (Maha Sharad Portal) पर जाये।
  • इसके बाद मुख्‍य पृष्‍ठ पर दिए गए डोनर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपके सामने इस तरह का डोनर रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म / देणगी नोंदणी फॉर्म आ जाएगा।
  • अब इस फॉर्म में आपको मांगी गए सभी विवरण जेसे दाता/डोनर का नाम, लिंग, पता, जन्‍म तिथि, आधार सख्‍ंया, मोबाइल नबंर एवं अन्‍य विवरण भरने होंगे।
  • पंजीकरण फॉर्म पूरा भरने के बाद सबसे अन्‍त में आपको Register पर क्लिक करके इस फॉर्म को जमा करना होगा।
  • इस तहर से दोस्‍तो जो भी डोनर या दाता है वो खुद को महा शरद पोर्टल (Register as Donor at Maha Sharad Portal) पर पंजीकृत कर सकते है।
Donor-Registration-Form-Maha-Sharad-Portal

महाशरद पोर्टल रजिस्‍ट्रेशन से जुडे आकडे

Mahasharad Portal पर अब तक जितने दिव्‍यागंजनो एवं दाताओ के द्वारा पंजीकरण किया गया है उनके आकडे नीचे प्रदान किए गए है। हो सकता है जब आप यह आकडे पढ रहे होंगे तब तक इन आकडो कि सख्‍या में बदलाव हो सकता है।

  • पंजीकृत दिव्‍यांगजन – 635
  • पंजीकृत डोनर – 36

Note:- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको महा शरद पोर्टल, महाराष्‍ट्र (Maha Sharad Portal Registration) पर दिव्‍यांगजन एवं डोनर के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया एवं इससे जुडी पात्रता-शर्तो आदि के बारे में बताया है। अगर लेख में शेयर की गई कोई जानकारी आपको समझ न आई हो या आपके मन मे लेख से जुडा कोई प्रश्‍न हे तो आप हमे कमेंट बॉक्‍स में पूछ सकते है। इसके अलावा महा शरद ऑनलाइन पोर्टल से जुडी अधिक जानकारी प्राप्‍त करने के लिए अधिकारीक वेबसाइट पर जाए। धन्‍यवाद

Advertisement

केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली तमाम तरह की योजनाओ की जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे Facebook Page को भी Like कर सकते है। धन्‍यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *