आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है यदि आप अपनी गैस एजेसी शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको क्या करना होगा। यदि आप एचपी, भारतगैस या फिर इडेंन गैस एजेंसी/डीलरशिप का फायदा लेना चाहते है नई गैस एजेंसी लेना चाहते है तो इसके लिए आपको सबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट LPG Vitrak Chayan Portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म भरना होगा। आपको केवल सरकार द्वारा सचांलित अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा जिसका लिंक हमने आपको लेख में आगे प्रदान किया हुआ है।
यदि आप एलपीजी वितरक चयन प्रक्रिया 2021 के तहत गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको हमारे इस लेख को पूरा पढ़ना होगा क्योकिं इस लेख मे हमने आपको LPG Dealership Form से जुड़ी लगभग सभी जानकारीया प्रदान की है तो आइये लेख को आरंभ करते है।
एलपीजी वितरण के प्रकार
- शहरी वितरक (Sheheri Vitrak):- Urban Distributor के तहत गैस एजेसीयां मेट्रो शहर, नगर एवं शहर की नगरलालिका के भीतर आने वाले क्षेत्रों में अपनी सेवाए प्रदान करेगे।
- आर-अर्बन वितरक (Rurban Vitrak):- आर अर्बन के तहत उन एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर को शामिल किया गया है जो कि गावो में अपनी सेवाए दे रहे है या फिर LPG Distribution के तहत 15 किलोमीटर मे आने वाले शहरी व गांवो में स्थित है।
- ग्रामीण वितरक (Gramin Vitrak):- इस श्रेणी के तहत एलपीजी वितरक द्वारा गांवो में डिलीवरी की जाएगी।
- दुर्गम क्षेत्रीय वितरक (Durgam Kshetriya Vitrak):- ऐसे क्षेत्र जहां पर ग्रामीण एवं आर अर्बन वितरकों द्वारा सेवाए देना संभव नही है वहा पर दुर्गम क्षेत्रीय वितरकों द्वारा एलपीजी उपभोक्ताओ को सेवाए दी जाएगी। इसके तहत पर्वतीय क्षेत्र, वन क्षेत्र, आदिवासी आबादी क्षेत्र, कम आबादी, अशांत क्षेत्र व द्वीप क्षेत्र आदि को कवर किया गया है।
नई गैस एजेंसी हेतु आवेदको के लिए पात्रता
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के तहत चयन हेतु आवेदको के पास निम्नलिखित पात्रता होना आवश्यक है जो कि इस प्रकार है-
- आवेदन करना वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक कम से कम 10वी कक्षा पास होना चाहिए।
- एलपीजी वितरक चयन प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाला व्यक्ति तेल विपणन कपंनी में कार्यरत कर्मचारीयो के परिवार का सदस्य नही होना चाहिए।
- आवेदनकर्त्ता शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए कि वो अपना व्यापार चला सके।
- इसके तहत आवेदक की उम्र 21 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
एलपीजी वितरक चयन के तहत गोदाम की पात्रता
एलपीजी वितरक प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेत आवेदक के पास निर्धारित आकार का प्लॉट अथवा बना बनाया एलपीजी सिलेण्डर गोदाम होना चाहिए। इसके अलावा एलपीजी गोदाम की क्षमता, प्लॉट का न्यूनतम आकार व लोकेशन के लिए निर्धारित पात्रता निम्नलिखित है।
शहरी एवं आर-अर्बन वितरक
- शहरी एवं आरअर्बन वितरक के पास कम से कम 8,000 किलोग्राम एलपीजी क्षमता भडांरण वाला गोदाम होना चाहिए।
- आवेदक के पास शहर में अथवा लोकेशन के 15 किलोमीटर के भीतर कम से कम 25मी.X30मी. का प्लॉट होना चाहिए।
- केरल राज्य के उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 26 मी X 31 मी आकार का प्लॉट होना आवश्यक है।
ग्रामीण वितरक
- ग्रामीण वितरक के पास कम से कम 5,000 किलोग्राम वाला एलपीजी क्षमता भण्डारण गोदाम होना चाहिए।
- प्लॉट/जमीन का न्यूनतम आकार 21 मी X 26 मी होना चाहिए।
- केरल राज्य के उम्मीदवारो के पास कम से कम 24 मी X 29 मी आकार का प्लॉट होना आवश्यक है।
दुर्गम क्षेत्रीय वितरक
- दुर्गम क्षेत्रीय वितरक के तहत उम्मीदवार के पास न्यूनतम 15 मी X 16 मी का प्लॉट होना चाहिए।
- जबकि केरल राज्य के उम्मीदवारो के पास कम से कम 22 मी X 23 मी आकार का प्लॉट होना चाहिए।
एलपीजी वितरक चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021 की प्रक्रिया
जो भी उम्मीदवार एलपीजी वितरक चयन प्रक्रिया के तहत इडेंने, एचपी अथवा भारत गैस डीलरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उन्हे नीचे दिए गए चरणो का पालन करना होगा –
- सबसे पहले अपने कम्प्यूटर में LPG Vitrak Chayan की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए आपको इस लिंक https://www.lpgvitarakchayan.in/ पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एलपीजी वितरक की वेबसाइट पर पहुच जाएंगे जैसा कि आप नीचे भी देख सकते है।

- इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए Register का विकल्प दिखेगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने इस तरह से पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा।

- इस फॉर्म में आपको सभी डिटेल को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
- अन्त में आपको एक पासवर्ड बनाना होगा।
- पासवर्ड क्रिएट करने के बाद कैपचा कोड डाले और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करे।
- Generate Otp पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नबंर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- इस ओटीपी को आपको फॉर्म में दिए गए खाली बॉक्स में अंकित कर फॉर्म को Submit करना होगा।
- इस तरह से आप LPT Vitrak Chayan Portal पर पंजीकृत हो जाएगे।
- गैस एजेसी हेतु आवेदन के लिए आपको अब इस पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको यहा पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अपने मोबाइल नबंर/ईमेल एवं पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करे।
- पोर्टल पर सफलतापूर्व लॉगिन होने के बाद सबसे पहले आपको उस Advertisement का चुनाव करना होगा जिसके तहत आप आवेदन करना चाहते है।

- इसके बाद नये पेज पर आपको लोकेशन का चुनाव करना होगा।
- जिसके बाद आप LPG Distributorship Application Form के पेज पर पहुच जाएगे।
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारीयाे को सावधानीपूर्ण भरना होगा।
- पंजीकरण फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको Submit Application Form पर क्लिक करना होगा।
- फॉर्म सबमिट हाेने के बाद आपको एक आवेदन संदर्भ संख्या प्राप्त हो जाएगी।
- इसके बाद आवेदक को आवेदन फीस का पेमेंट करना होगा। बिना आवेदन शुल्क के आवेदन फॉर्म भरा हुआ नही माना जाएगा।
- ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपको My Application के लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको Online Payment Gateway के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- ऑनलाइन पेमेंट जमा करने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म पीडीएफ को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आऊट निकाल सकते है।
- इस प्रकार से आवेदक LPG Vitrak Chayan हेतु आवेदन कर सकते है।
केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली तमाम तरह की योजनाओ की जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे Facebook Page को भी Like कर सकते है। साथ ही आपसे निवेदन है कि किसी भी योजना के तहत आवेदन करने से पहले आप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त करे। धन्यवाद