lic saral pension yojana details, lic saral pension yojana permium, lic saral pension plan calculator, saral pension scheme calculator, lic saral pension online apply, सरल पेशंन योजना केलकुलेटर, सरल पेशंन योजना क्या है, सरल पेशंन योजना चार्ट, सरल पेशंन योजना पॉलिसी कैसे खरीदे, एलआईसी सरल पेशंन योजना की पूरी जानकारी
हैलो दोस्तों आपका हमारे इस लेख में फिर से स्वागत है अगर आप अपने लिए किसी पेशंन योजना के बारे में सर्च कर रहे है तो टेशंन ना ले क्योकि इस लेख में हम आपको एक ऐसी पेशंन योजना की जानकारी देने जा रहे है जिसमें आपको जुड़ते ही पेशंन मिलना शुरू हो जाएगा। यानि कि अब आपको पेशंन लेने के लिए 60 साल तक इतंजार करने की जरूरत नहीं होगी और केवल एक बार ही आपको इसमे एक निश्चित राशि का प्रीमियम भरना होगा। हम बात कर रहे है दोस्तों एलआई की सरल पेशंन योजना के बारे में. भारत की सरकारी सस्थां बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) द्वारा पिछले साल ही बीमा कपंनीयों को इस योजना को शुरू करने के लिए कहा गया था जिसके बाद एलआईसी के द्वारा सरल पेशंन योजना को शुरू किया गया।
LIC Saral Pension Yojana के तहत कौन कौन इसका लाभ ले सकता है और इस योजना से जुड़ने पर आपको कितने रूपये की पेशंन मिलेगी और आप कितने रूपये लगाकर इस योजना से जुड़ सकते है। इन सभी सवालो का जबाब हम आपको इस लेख में देगे इसलिए आप इस लेख को बीच में ना छोड़े पूरा जरूर पढे़।
सरल पेशंन योजना क्या है? (LIC Saral Pension Yojana)
एलआईसी की सरल पेशंन योजना एक नॉन-लिक्ंड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, सिगंल प्रीमियम, इंडिविजुअल इमिडिएट एन्युटी प्लान वाली योजना है। LIC के द्वारा इस योजना को साल 2021 में 1 जुलाई से शुरू किया गया था इस योजना के तहत जुड़ने वाले पॉलिसी धारक को योजना से जुड़ने के बाद ही पेशंन मिलने लग जाते है। इस योजना के तहत पेशंन का लाभ लेने के लिए दो तरह से जुड़ा जा सकता है या तो आप स्वयं इस योजना से जुड़ सकते है या फिर पति-पत्नि सयुक्ंत रूप से इस योजना में अपना खाता खुलवा सकते है। कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु कम से कम 40 साल से लेकर 80 साल है वो Saral Pension Yojana के तहत जुड़कर इस पेशंन योजना का फायदा उठा सकते है।

इस पेशंन योजना के तहत मिनिमम एन्युटी सालाना 12000 रूपये निर्धारित की गई है यानि कि इस योजना से जुड़ने के पश्चात् पॉलिसी धारक को कम से कम 12000 रूपये की पेशंन मिलेगी। तो चलिए आपको सरल पेशंन योजना की सभी बाकी शर्तो के बारे में विस्तार से जानकारीया देते है।
एलआईसी सरल पेशंन योजना का उद्देश्य क्या है (LIC Saral Pension Yojana Objective)
सरल पेशंन योजना को शुरू करने का उद्देश्य इससे जुड़ने वाले लोगाे को मासिक, तिमाही, छ माही और वार्षिक आधार पर पेशंन प्रदान करना है इसके लिए बीमा नियामक इरडा के द्वारा देश की सभी बीमा कपंनी को सरल पेशंन योजना को शुरू करने का निर्देश दिया गया था जिसके बाद सभी बीमा कपंनीयो के लिए इस योजना को अनिवार्य कर दिया गया। इस योजना की सभी नियम शर्ते सरल होगी तथा सभी बीमा कपंनियों की शर्ते भी समान होगी। इसका फायदा यह होगा कि अब उपभोक्ताओं को पेशंन योजना को चुनने के लिए कोई कठिनाई नही आएगी। क्योकि सभी बीमा कपंनियों की शर्ते व नियम योजना के तहत समान होगे। इस तरह से इस पेशंन योजना के लागू होने से अब ग्राहकों को पेशंन प्लान को चुनने में आसानी होगी।
सरल पेशंन योजना के तहत मिलेगे 2 ऑप्शन
सरल पेशंन योजना के तहत जुड़ने के लिए ग्राहक को कुछ दो तरह के विकल्प दिए जाते है जिसके तहत आप इस पॉलिसी को खरीद पाएंगे। इस पेशंन योजना के तहत ग्राहकों को मासिक, त्रेमासिक, छमाही एवं सालाना आधार पर पेशंन दी जाती है सबसे अच्छी खासियत इस योजना की यही है कि इसमें पॉलिसी खरीदने वाले पर निर्भर करता है कि कितने समय में पेशंन ले। यानि कि आप चाहे तो मासिक पेशंन ले सकते है या फिर छमाही, इसी तरह त्रेमासिक या वार्षिक। इसके अलावा Saral Pension Yojana के तहत आपको पेशंन पॉलिसी खरीदने के बाद से ही मिलने लग जाती है। आइये अब आपको इस योजना के तहत मौजूद दोनो विकल्पों के बारे में बताते है जिसके तहत आप इस योजना में आवेदन कर सकते है।
- सिगंल लाईफ ऑप्शन:- यह विकल्प सिगंल लाईफ के लिए उपलब्ध है यानि कि इस विकल्प के तहत अगर कोई सरल पेशंन योजना की पॉलिसी को खरीदता है तो पालिसी धारक को तब तक पेशंन दी जाती है जब तक वह जीवित रहता है। जब पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है तो बेस प्राईस (जितने रूपये में पॉलिसी खरीदी गई थी) नाॅमिनी को दे दिया जाता है। इसलिए इस विकल्प को Life Annuity with Return of 100% of Purchase Price कहा जाता है।
- जॉइंट लाईफ ऑप्शन:- यह विकल्प पति और पत्नि देानो को शामिल करता है अर्थात् पति या पत्नी में से जो भी लबें समय तक जीवित रहता है उसको पेशंन मिलती रहती है। अगर पहले पति की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद पत्नी को पेशंन मिलेगी इसी तरह अगर पहले पत्नी की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद उसकी पत्नी को पेशंन का लाभ मिलता रहेगा। जब पति-पत्नी दोनो की मृत्यु हो जाती है तब उनके नॉमिनी को उतने पैसे वापस दे दिए जाते है जितने में पॉलिसी खरीदी गई थी।
You May Also Like:-
सरल पेशंन योजना की प्रीमियम राशि
इस पेशंन योजना के तहत लाभार्थी को मिनिमम एन्यूटी 12 हजार रूपये वार्षिक है मतलब ये है कि इसके तहत लाभार्थी को सालाना 12000 रूपये की पेशंन दी जाएगी। वही अलग-अलग अवधि के हिसाब से एन्यूटी की रकम अलग अलग होगी जैसे कि मासिक मिनिमम एन्यूटी राशि 1000 रूपये, तिमाही 3000 रूपये और इसी तरह छमाही 6000 रूपये निर्धारित की गई है। अब बात आती है कि Saral Pension Yojana के तहत कम से कम कितने रूपये निवेश कर आप इस पेशंन का लाभ ले सकते है तो बताते चले कि पॉलिसी धारक को कितने का प्रीमियम देना होगा तो न्यूनतम खरीद मूल्य मिनिमम एन्यूटी और पॉलिसी धारक की उम्र पर निर्भर करता है।
Lic Saral Pension Yojana में कितनी पेशंन मिलेगी
इस योजना के तहत आप अधिकतम कितने रूपये की पॉलिसी खरीद सकते है इसकी कोई सीमा नहीं है। अगर कोई व्यक्ति अपनी 60 साल की आयु में सिगंल लाईफ ऑप्शन के तहत 10 लाख रूपये जमा कराकर इस योजना से जुड़ता है और वह चाहता है कि उसे वार्षिक आधार पर पेशंन मिले तो उस कंडीशन में उसे कुल 51,650 रूपये की पेंशन प्राप्त होगी। इसी तरह अगर पॉलिसी धारक दूसरे ऑप्शन-ज्वॉइंट लाईफ पेशंन को सिलेक्ट करता है तो उसे सालाना 51,150 की पेशंन का लाभ मिलेगा।
कौन ले सकता है सरल पेशंन योजना का लाभ (Saral Pension Yojana Eligibility Creteria)
सरल पेशंन योजना का लाभ किनको मिलेगा और आपके पास इस योजना से जुड़ने के लिए क्या पात्रता होना आवश्यक है उसके लिए नीचे पढे-
- इस योजना के तहत आवेदक सर्वप्रथम भारत का स्थायी नागरिक हो।
- आवेदक व्यक्ति की आयु कम से कम 40 साल पूर्ण होनी चाहिए।
- वही अधिकतम 80 साल की उम्र वाले लोग भी इस योजना से जुड़ सकते है।
- सरल पेशंन योजना के तहत ग्राहक को मिनिमम एन्युइटी के हिसाब से सिगंल प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
- अगर आप ऊपर की पात्रता को पूरा करते है तो फिर आप इस योजना से जुड़कर इसका लाभ उठा सकते है।
क्या-क्या दस्तावेज चाहिए होंगे ( LIC Saral Pension Yojana Required Documents)
एलआईसी की सरल पेशंन योजना में आवेदन के लिए आपको क्या-क्या दस्तावेज चाहिए वो नीचे दिए गए है-
- आवेदक का आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईज का फोटो
- चालू मोबाइल नबंर
सरल पेशंन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
इस पेशंन योजना से जुड़ने के लिए ग्राहकों को सरल पेशंन योजना की पॉलिसी को खरीदना होता है आप ऑनलाइन व ऑनलाइन दोनो तरह से इस परचेज कर सकते है। फिलहाल आइये जानते है कि कैसे आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते है:-
- सबसे पहले आपको एलआईसी की वेबसाइट पर चले जाना होगा जिसका लिंक है:- https://licindia.in
- फिर आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर Buy Policy Online का लिंक दिखाई दे जाएगा।
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप एक दूसरी वेबसाइट पर रिडाइरेक्ट हो जाएगे।
- इस पेज पर आपको सबसे पहले Pension के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- अब आपको LIC’s Saral Pension के विकल्प के नीचे दिए गए Buy Online के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया पेज ओर ओपन होगा। जहा पर आपको क्लिक टू बाय ऑनलाइन के बटन पर जाना होगा।

- इसके बाद जो भी जानकारीया आपसे पूछी जाती है आपको वो सभी जानकारीया प्रदान करनी होगी।
- जिसके बाद आपको आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- इस तरह से आप एलआईसी की सरल पेशंन योजना में आवेदन कर सकते है यानि कि इसकी पॉलिसी को खरीद सकते है।
सरल पेशंन योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
जो भी ग्राहक ऑनलाइन पॉलिसी नही खरीदकर ऑफलाइन खरीदना चाहते है यानि कि इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को पूर्ण करना है जो कि है:-
- सबसे पहले आपको उस बीमा कपंनी के ऑफिस में चले जाना है जहा से आप इस पॉलिसी को खरीदना चाहते है।
- इसके बाद आपको वहा पर कर्मचारीयो से सरल पेशंन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म मागंना होगा।
- फॉर्म मिलने के बाद आपको इसमें मांगी गई सभी तरह की जानकारीयों को भर लेना है।
- फॉर्म भरने के बाद आपको इस योजना के तहत आवेदन या पॉलिसी परचेज करने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- इस तरह से ग्राहक ऑफलाइन इसमें आवेदन कर सरल पेशंन पॉलिसी ले सकते है।
हेल्पलाइन नबंर
इसके अलावा अगर आप सरल पेशंन योजना के तहत किसी प्रश्न हेतु हेल्पलाइन नबंर पर सपर्क कर चाहते है तो आप सोमवार से शुक्रवार को सुबह 10:00 बजें से लेकर शाम 05:30 बजें नीचे दिए जा रहे नबंरों पर सपंर्क कर सकते है या फिर इमेल भी कर सकते है।
- 022-67819287
- 022-67819288
- Email:- [email protected]
तो आज के इस लेख में हमने आपको LIC की Saral Pension Yojana के बारे में बताया है। अगर आपको इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए तो आप इस योजना की वेबसाइट पर जाकर पढ सकते है। इसके अलावा आप इस लेख को दूसरे लोगाे के साथ भी शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरल पेशंन योजना का लाभ ले सके।
Pingback: मुख्यमंत्री सुपोषण अभियाना क्या है जानिए लाभ, पात्रता एवं विशेषताए । Mukhyamantri Suposhan Yojana