Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana 2022~इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना क्या है जानिए | Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana Kya Hai | इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन पत्र pdf | indira gandhi shahri credit card yojana pdf | इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना फॉर्म | Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana Status Check | इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन कैसे करें | Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana Portal | शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ कैसे ले | indira gandhi shahri credit card yojana affidavit format
Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana:- हमारे देश में अधिकत लोग मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है किन्तु जब देश में कोरोना जैसी महामारी आयी थी तो उस समय पूरे देश में लॉकडाउन लग गया था। जिस कारण देश के अधिकतर युवाओं को रोजगार चला गया था जिस कारण वो सभी बेरोजगार हो गऐ थे। उन सभी नागरीको की इस समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना (Indira Gandhi Shahri Credit Card Scheme) को शुरू किया है जिसके अतंर्गत उन सभी नागरीको को खुदा का रोजगार स्थापित कराने के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा यदि आप इस कल्याण कारी स्कीम के बारें में विस्तार से जानना चाहते है तो हमारे द्वारा लिखे हुए लिख के अतं तक बने रहे।
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना क्या है
जब हमारे भारत में कोविड-19 जैसी महामारी का प्रकोप करने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था उस समय बहुत ज्यादा लोगा का रोजगार छिन गया था। और अब राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोग गहलोत जी ने यह घोषण की है की राज्य के जिस व्यक्ति का रोजगार कोविड के समय छिन गया था उसे इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना(Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana) के जरिए ऋण राशि उपलब्ध करावाई जाएगी। ताकी वो सभी बेरोजगारी युवा व युवतीया खुदा का रोजगार फिर से शुरू कर सके। इस स्कीम का लाभ राजस्थान राज्य के उन व्यक्त्यिों को दिया जाएगा जो छोटे व्यापारियों की गिनती में आते है। जैसे- वेंडर्स थड़ी ठेला व्यापारी एवं असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर आदि।
मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना (Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana) का लाभ केवल शहरी क्षेत्रों में आने वाले बेरोजगार परिवारो को दिया जाएगा। जिनको योजना की ओर से 50,000/- रूपये का लोन दिया जाएगा ताकी उस राशि से अपना नया व्यापार शुरू कर सके। यह लोन बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा अर्थात किसी प्रकार का ब्याज आपको देना नहीं पड़ेगा। साथ ही इस योजना के जरिए बेरोजगार नागरीको को आर्थिक संबल प्रदान किया जाएगा ताकी उन पर पढ़े दुष्प्रभावो को कम किया जा सके।
Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana in Hindi

योजना का नाम | इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री अशोक गहलोज |
कब शुरू की | 2021-22 के बजट की घोषण के समय |
उदेश्य क्या है | खुदा का रोजगार स्थापित कराने के लिए लोन की सुविधा प्रदान करवाना |
लाभार्थी | शहर के बेरोजगार युवा य युवती |
लोन की कुल राशि | 50,000/- रूपये |
ऑफिशियल वेबसाइट | ______________ |
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का उदेश्य क्या है
इस स्कीम की शुरूआत माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा 2021-22 की पालना में इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना (Rajasthan Indira Gandhi Credit Card Yojana) को प्रारंभ किया है। जिसके अतंर्ग कोविड-19 के दृष्टिगत शहरी क्षेत्रों के परिवार को रोजगार/स्वरोजगार व रोजमर्रा की जरूरतों के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाना है। अर्थात शहरी क्षेत्र में जो पथ विक्रेता, असंगठित सेवा क्षेत्र के युवाओं तथा बेरोजगारों को योजना के जरिए 50 हजार तक लोन ब्याज मुक्त उपलब्ध करवाना है। जो की लगभग 5 लाख से ज्यादा व्यक्त्यिों को दिया जाएगा। योजना के तहत लोन की सुविधा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक/निजी बैंक/सहकारी बैंक तथा वित्तीय संस्थानों के माध्यम से दिया जाएगा। Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana के जरिए प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार को प्रोत्साहन देना है और बेरोजगारी को खत्म कराना है।
- उत्तरप्रदेश विधवा पेशंन योजना सूची
- उत्तर प्रदेश विकलांग पेशंन योजना लिस्ट
- नरेगा जॉब कार्ड सूची 2022 में नाम कैसे चेक करे
राजस्थान इन्दिरा गॉंधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ व विशेषताए जानिए
- इस योजना के तहत केवल शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले परिवारो को लोन की सुविधा दी जाएगी। जो की कुल 50,000/- रूपये की कराई जाएगी
- राजस्थान शहरी क्रेडिट कार्ड योजना (Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana) के तहत दिया जाने वाला लोन ब्याजमुक्त होगा ताकी युवा फ्री में लाभ उठाकर अपना रोजगार शुरू कर सके।
- जब आप यह लोन की राशि प्राप्त करते है तो आपको किसी प्रकार की गांरटी देने की आवश्यकता नहीं होती है।
- इस योजना के जरिए लाने के मॉनिटोरियम की अवधि कुल 03 महीने की है। और लाभार्थी को ऋण की वापस भुगतान का समय कुल 12 महीने अर्थात 1 वर्ष का है। आपको इस समय के बीच में लोन राशि वापस चुकती करनी होगी।
- इस योजना के तहत नोडल अधिकारी जिला कलेक्टर को चुना गया है और उपखंड अधिकारी लाभार्थीयों का सत्यापन करेगा।
- इसके अलावा जो इस योजना के तहत खर्चा होगा व पूरा राजस्थान सरकार उठाएगी।
- आप चाहे तो इस योजना की जो लोन की राशि है उसे क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के माध्यम से ले सकते है।
- इस योजना के तहत आपको वापस लोन की राशि 4 से 15 महीनों के अदंर देना होगा जो की 12 समान किस्तो में देना होगा।
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ केवल वो बेरोजगार युवा व युवतिया ले सकती है जो सरकार द्वारा शुरू की गई बेरोजगार भत्ता योजना का लाभ नहीं ले रहे है।
- यदि कोई युवा व युवती बेरोजगारी भत्ता का लाभ ले रहे है तो वो इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नही ले सकते।
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थी की सूची
Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana
शहरी स्ट्री वेण्डर्स
- सर्वे में चिन्हित स्ट्रीट वेंडर्स
- विक्रय प्रमाण पत्र व पहचान पत्र धारी स्ट्रीट वेंडर्स
- सर्वे से वंचित स्ट्रीट वेण्डर्स जिन्हे निकाय द्वारा LOR जारी किया गया हो
- पेरी-अर्बन क्षेत्र में कार्यरत जिन्हें निकाय द्वारा सिफारिष पत्र जारी किया गया हो।
असंगठित सेवा क्षेत्र में कामगर
- हेयर ड्रेसर
- रिक्षावाला
- कुम्हार
- खाती
- मोची
- मिस्त्री
- दर्जी
- धोबी
- पलम्बर
- चाय वाला
- चाट वाला
- सब्जी वाला
- फल वाला
- खिलोने वाला
- फेरी वाला
- बर्तन वाला आदि
- साथ में जिला कलक्टर द्वारा चिन्हित , अन्य व्यवसायों कमें कार्यरत लोग
राजस्थान इंदिरा गॉधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना लोन देने वाली संस्थान
- रीजनल रूरल बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक)
- शेडयूल्ड कमर्शियल बैंक (अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक)
- स्मॉल फाइनेंस बैंक (लघु वित्त बैंक)
- नॉन बैंकिग फाइनेंस कंपनीज
- कॉपरेटिव बैंक (सहकारी बैंक)
इन्दिरा गॉंधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की पात्रता क्या है
- Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana का लाभ केवल शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले बेरोजगार युवाओं व युवतीयों को दिया जाएगा।
- जिनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए यदि कोई 18 से कम व 40 से अधिक है तो उसे इस योजना के तहत लोन की सुविधा नहीं दी जाती है।
- इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के निवासी को दिया जाएगा साथ ही उसकी मासिक आय 15000/- रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। और पारिवारीक मासिक आय 50,000/- से कम होनी चाहिए।
- यदि किसी की मासिक आय 15 हजार से अधिक है तो उसे इसके तहत लोन की सुविधा नही दी जाती है
- इस योजना का लाभार्थी जिला रोजगार केन्द्र में पंजीकृत होना चाहिए
जरूरी दस्तावेज
- व्यक्ति का आधार कार्ड
- निवास व आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज का फोटो
इन्दिरा गॉंंधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन कैसे करें
यदि आप Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana के तहत आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपका नाम नगर पालिका, नगर परिषद एवं नगर निगम की सीमा में आना चाहिए। अर्थात इस योजना के तहत किसी प्रकार का ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं है और ऑफलाइन भी नहीं है। आप इस योजना में आवेदन वेबपोर्टल एवं एंड्राएड ऐप के माध्यम से कर सकते है। इसके अलावा आप ई मित्र किओस्क पर जाकर सहायता ले सकते है।
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है जानिए
- छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना क्या है जानिए विस्तार से
आज के इस लेख में आपको राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इंदिरा गॉधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana के बारें में बताया है जो की ऑफिशियल नोटिफिकेशन, व अन्य वेबसाइटो के आधार पर बताया है। जानकारी अच्छी लगी तो लाईक करे और सभी के साथ साझा करें। यदि मन में किसी प्रकार का प्रश्न है ताे कमेंट करके पूछ सकते है।
Pingback: Indira Gandhi Shehri Rojgar Guarantee Yojana Online Registration ~ इन्दिरा गॉंधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्या जानिये
Pingback: CM Saur Swarojgar Yojana Uttarakhand~मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगा योजना क्या है जानिऐं