Advertisement

बीपीएल सूची 2021 में ऑनलाइन अपना नाम कैसे चेक करे | New BPL List 2021 in Hindi | Download BPL List pdf

Advertisement

नई बीपीएल सूची कैसे चेक करे, बीपीएल लिस्‍ट पीडीएफ डाउनलोड करे, चेक बीपीएल सूची नई लिस्‍ट, BPL New List Download 2021, Check name in New BPL List, BPL List pdf download in hindi

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप बीपीएल सूची 2021 में ऑनलाइन अपना नाम कैसे चेक करे। उससे पहले आपको बता दे कि भारत में हर 10 साल के अन्‍तराल पर जनगणना कराई जाती है इसके द्वारा देश के नागरिको का डाटा एकत्र किया जाता है। जनगणना के आधार पर जो जानकारीया इकठ्ठी करी जाती है उसके आधार पर बीपीएल सूची को तेयार किया जाता है। बीपीएल सूची में देश के उन सभी परिवारो को जोड़ा जाता है जो कि गरीबी की रेखा से नीचे आते है व गरीबी में ही अपना जीवन बिताते है। इस सूची में समय-समय पर सरकार द्वारा कुछ काटं-छाट भी करी जाती है। अगर आप बीपीएल सूची 2021 में ऑनलाइन अपना नाम जाचंना चाहते है तो इसके लिए इस पोस्‍ट को पूरा पढे़।

Advertisement

बीपीएल सूची 2021 (BPL List in Hindi)

आपको बता दे हमारे देश में परिवार की सालाना आय के आधार पर बीपीएल कार्ड धारको की सूची तैयार की जाती है। यानि कि जो भी परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते है उनका नाम BPL List में जोडा जाता है। वर्तमान में जो बीपीएल सूची तैयार की जा रही है वो 2011 की जनगणना के आधार पर तैयार की जा रही है। यदि आप New BPL List 2021 में अपना नाम चैक करना चाहते है तो अब आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल के माध्‍यम से नई बीपीएल सूची में ऑनलाइन अपना नाम देख सकते है। बीपीएल सूची मे नाम देखना का जो प्रोसेस है वो अगो आर्टिकल में दिया गया है।

बीपीएल सूची से होने वाले लाभ (BPL List Benefits)

  • बीपीएल सूची में शामिल लोगो को सरकार की विभिन्‍न योजनाओ का लाभ दिया जाता है।
  • BPL List में शामिल कार्ड धारको को सस्‍ती दरो पर राशन जैसे गेहू, चावल एवं केरोसिन आदि उपलब्‍ध कराया जाता है।
  • बीपीएल लिस्‍ट में आने वाले लोगो को सरकार की ओर से योजनाओ को लाभ लेने में अतिरिक्‍त छूट प्रदान की जाती है।
  • गरीबी की रेखा से नीचे आने वाले लोगो को छात्रवृति भी प्रदान की जा सकती है।
  • जो भी परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते है वो सभी सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बीपीएल सूची में अपना नाम देख सकते है।

नई बीपीएल सूची 2021 में ऑनलाइन अपना नाम कैसे चेक करे? (BPL New List Name Check Process)

आप 2-3 तरह से बीपीएल सूची में ऑनलाइन अपना नाम देख सकते है। अब हम आपको बीपीएल सूची में नाम चैक करने का सबसे पहला तरीका बताने वाले है इसमें आप अपने आधार की मदद से बीपीएल सचूी देख सकते है-

  • बीपीएल सूची में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले मनरेगा की अधिकारीक वेबसाइट पर जाए।
  • फिर आपके सामने इस तरह का एक पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर अब आपको कुछ जानकारीया भरने को बोला जाएगा।
  • इसलिए आपको यहा पर अपने राज्‍य का नाम, जिले का नाम, ब्‍लॉक व पचांयत का नाम आदि सिलेक्‍ट करना है।
  • सके बाद सिर्फ आपको “सबमिट” के बटन को दबाना होगा।
  • जिसके बाद नई बीपीएल सूची 2021 आपके सामने ओपन हो जाएगाी।
  • जैसे ही आप जानकारी भरकर सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने बीपील सूची खुल जाएगी।
  • इस बीपीएल सूची में आपको आपका नाम, जेण्‍डर, उम्र, केटेगरी, पिता का नाम आदि जानकारी दिख जाएगी।
  • इसके अलावा आपको लिस्‍ट में सबसे नीचे प्रिंट का ऑप्‍शन दिखेगा।
  • प्रिंट पर जब आप क्लिक करेगे तो आपके सामने बीपीएल सूची खुल जाएगी।

मोबाइ एप्‍प से बीपीएल सूची में अपना नाम कैसे चेक करे (BPL List Name Check throught Mobile App)

आप अपने मोबाइल फोन के माध्‍यम से भी बीपीएल सूची (New BPL List 2020) में में अपना नाम देख सकते है। जिसका पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया है।

Advertisement
  • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में प्‍ले स्‍टोर पर जाए।
  • प्‍ले स्‍टोर पर आने के बाद BPL Ration Card List App को अपने मोबाइल में इस्‍टांल करे।
  • एप्‍प को ओपन करने के बाद इसमें  चैक लिस्‍ट का ऑप्‍शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी जानकारी जैसे राज्‍य एवं जिले आदि के नाम भरने होंगे।
  • मांगी गई जानकारी भरने के बाद अन्‍त में सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके फोने में बीपीएल सूची खुल जाएगी।

राज्‍यवार बीपीएल सूची 2021 मे अपना नाम केसे चेक करे (State wise Bpl List 2021)

आप राज्‍यवार भी बीपीएल सूची 2021 को ऑनलाइन चैक कर सकते है। राज्‍यवार सूची आप उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। नीचे आपको सभी राज्‍यो के खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारीक वेबसाइट का लिंक दे रहे है। जिस पर जाकर आप राज्‍यवार सूची देख पाएंगे।

बीपीएल सूची राज्‍यवार 2021
बीपीएल सूची आध्रप्रदेश
बीपीएल सूची अरूणाचल प्रदेश
बीपीएल सूची बिहार
बीपीएल सूची छत्तीसगढ़
बीपीएल सूची गोवा
बीपीएल सूची गुजरात
बीपीएल सूची हरियाणा
बीपीएल सूची हिमाचल प्रदेश
बीपीएल सूची जम्‍मु कश्‍मीर
बीपीएल सूची झारखण्‍ड
बीपीएल सूची कर्नाटका
बीपीएल सूची केरला
बीपीएल सूची मध्‍यप्रदेश
बीपीएल सूची महाराष्‍ट्र
बीपीएल सूची मणिपुर
बीपीएल सूची मेघालय
बीपीएल सूची मिजोरम
बीपीएल सूची नागालैण्‍ड
बीपीएल सूची ओडिशा
बीपीएल सूची पंजाब
बीपीएल सूची राजस्‍थान
बीपीएल सूची सिक्किम
बीपीएल सूची उड़ीसा  
बीपीएल सूची तमिलनाडु
बीपीएल सूची त्रिपुरा
बीपीएल सूची उत्तराखंड
बीपीएल सूची उत्तरप्रदेश 
बीपीएल सूची पश्चिम बगांल
बीपीएल सूची अण्‍डमान व निकोबार
बीपीएल सूची चंडीगढ़
बीपीएल सूची दादरा व नागर हवेली
बीपीएल सूची दमन व दीव
बीपीएल सूची दिल्‍ली
बीपीएल सूची लक्षद्वीप
बीपीएल सूची पुडुचेरी

तो दोस्‍तो इस प्रकार आप बीपीएल सूची 2021 में ऑनलाइन अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम देख सकते है। यदि लिस्‍ट देखने में आपको किसी तरह की समस्‍या आती है तो आप अपने प्रश्‍न नीचे कमेंट बॉक्‍स में भी पूछ सकते है।

BPL List 2021 FAQs

Q. बीपीएल राशन कार्ड लिस्‍ट 2021 केसे चेक करे?
Ans. बीपीएल सूची ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है।

Advertisement

Q. बीपीएल सूची देखने के लिए अधिकारीक वेबसाइट क्‍या है?
Ans. mnregaweb2.nic.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *